पापा


21 June 2020

धुंदली आँखों पर चश्मा पहने
घिसी हुई चप्पल पहन कर
चले हैं मेरे पापा
दुनिया से लड़ने

कार वही दस साल पुरानी
जिसका दायाँ इंडिकेटर टूटा हुआ था
चाभी घुमाते हैं पापा
दुनिया से लड़ने

अख़बार के हर शब्द में वो ऐसे ग़ुम हो जाते
मानो हर चेहरा मेरा हो
भावी-योजना करते हैं पापा
दुनिया से लड़ने

मेरे हर नख़रे पर मम्मी से लड़ कर
खिलौने ख़रीदते हैं वो
पैसे जोड़ते हैं पापा
दुनिया से लड़ने

लड़ते लड़ते जब तक जाते हैं
देख मुझे जो थोड़ा मुस्कुराते हैं
प्यार मुझे करते हैं पापा
प्यार मुझे करते हैं

Back to posts