पाँच बजे की शाम


14 February 2021

जब धूप हल्की मद्धम सी होती थी
कोयल सुनहरे पत्तों तले छिपी होती थी
क्रिकेट की गेंद जब बल्ले पे पड़ती थी
पाँच बजे की शाम कुछ ऐसी होती थी

बर्फ के गोलों में शर्बत मिली होती थी
तार से कपड़े उतारने की बारी होती थी
बॉर्नविटा पीने मम्मी आवाज़ लगाती थी
पाँच बजे की शाम कुछ ऐसी होती थी

टीवी में कार्टून सीरियल चल रही होती थी
अगले दिन की पढ़ाई शुरू करनी होती थी
पापा की स्कूटर घर की ओर निकलती थी
पाँच बजे की शाम कुछ ऐसी होती थी

खिड़की से देख उन दिनों की याद आती है
खाली झूलों में झूलते उन यादों की याद आती है
जब शाम की चाय कप में छानता हूँ
वो पाँच बजे की शाम याद आती है

Back to posts